ग्राम प्रधान घंघरेठी ने उठाई बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों की मांग
गांव के समीप रिवर ट्रेनिंग के कार्य से जताया खतरा
गरमपानी डेस्क : बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव के समीप कोसी नदी पर रिवर ट्रेनिंग के कार्य से गांव पर खतरा मंडराने की आशंका जता पंचायत प्रतिनिधियों ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया कि यदि उपेक्षा की गई तो गांव के लोगो को साथ लेकर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
घंघरेठी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान कुंदन नेगी ने गांव के समीप बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की मांग उठाई है। प्रधान कुंदन नेगी का कहना है कि गांव के समीप ही रिवर ट्रेनिंग का कार्य किया गयख है जिससे कोसी नदी के वेग बढ़ने पर भविष्य में नुकसान होने की संभावना है। ऐसे में रिवर ट्रेनिंग के कार्य से नुकसान हो सकता है इसके लिए गांव के समीप आबादी क्षेत्र की ओर मजबूत बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने चाहिए ताकि बरसात में नदी का वेग तेज होने पर बाढ़ का खतरा कम हो सके। बताया कि वर्ष 2010 में कोसी नदी नदी के वेग ने ग्रामीणों की कृषि भूमि देखते ही देखते रोखड़ में तब्दील कर दिया था जिसका खामियाजा आज तक काश्तकार वह गांव के लोग भुगत रहे। रिवर ट्रेनिंग से भी नुकसान होने की संभावना है। ग्राम प्रधान ने चेतावनी दी है कि यदि बाढ़ सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए तो ग्रामीणो को साथ लेकर सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।