= पचास हजार भी लूटे, पुलिस जांच में जुटी
= लोगों ने अर्ध बेहोशी की हालत में कराया अस्पताल में भर्ती

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

रोजगार की तलाश में हल्द्वानी पहुंचे दो सगे भाइयों को जहरखुरानों ने निशाने पर ले लिया। दोनों से हजारों रुपये लूटने के बाद जहरखुरान उन्हें बेहोशी की हालत में बाजार में छोड़कर फरार हो गए। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी अमर व इंदर दोपहर रेलवे बाजार में अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिले। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए दोनों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अर्द्ध बेहोशी की हालत में अमर ने बताया कि वे नेपाल से यहां आने के बाद वह बस में बैठे थे। बस में उन्हें एक महिला व एक पुरुष मिले, जिन्होंने उन्हें जूस पिलाया और फिर अपने साथ ले गए। जूस पीने के कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। युवकों की मानें तो उनके पास पचास हजार रुपये भी थे, जो उक्त महिला व पुरुष ने लूट लिए और उन्हें बाजार में छोड़ दिया। डॉक्टरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पुलिस जांच में जुट गई है।