= विद्यालय परिसर में जगह जगह गहरी हुई दरारे
= सख्ते में आया विद्यालय प्रबंधन
= प्रधानाचार्य ने अधिशासी अभियंता को भेजा पत्र

(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर चौडी़करण कार्य से जवाहर नवादय विद्यालय परिसर में दरारे गहरी हो गई है। लगातार चौडी़ होती दरारो से विद्यालय प्रशासन भी हरकत में आ गया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एनएच के अधिशासी अभियंता को विद्यालय परिसर के आसपास गुणवत्तायुक्त सुरक्षात्मक कार्य कराने के साथ ही भूगर्भीय सर्वे कराए जाने को पत्राचार किया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में आई दरारों के बाद अब हाईवे पर चौड़ीकरण के कार्य से दरारे गहराती जा रही हैं। विद्यालय परिसर में जगह-जगह गहरी होती दरारें बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार हाईवे पर चौड़ीकरण के कार्य में चल रही भारी भरकम लोडर मशीनों से दरारे चौड़ी होने का अंदेशा है। वहीं विद्यालय के ठीक नीचे हाईवे का एलाइनमेंट बदलने के लिए विद्यालय परिसर के आसपास हुए खदान से भी खतरा बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार पूर्व में आई दरारों को दुरुस्त कराया गया। मरम्मत भी कराई गई पर चौड़ीकरण के कार्य के साथ ही दरारें एक बार फिर गहरी हो गई हैं। प्रधानाचार्य ने एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेज विद्यालय परिसर के समीप गुणवत्तायुक्त सुरक्षात्मक कार्य कराने के साथ ही भूगर्भीय सर्वे कराए जाने को पत्र लिखा है। साथी हाईवे से उठ रहे धूल के गुबार से भी नौनिहाल व विद्यालय प्रबंधन परेशान है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार कई बार विद्यालय में रोजाना सफाई कराए जाने के बावजूद हाईवे से उड़ रही धूल से जीना मुहाल हो चुका है। इधर एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव राठी के अनुसार विद्यालय में टीम भेज सर्वे कराया जाएगा। पत्र मिलने के बाद भूगर्भीय सर्वे के निर्देश दिए जाएंगे।