= खैरना गरमपानी बाजार से सटे जंगल आग से धधका
= आग लगने से बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में
= वन विभाग के आग पर काबू पाने के दावे खोखले

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गर्मी बढ़ने के साथ ही थुआ ब्लॉक में वनाग्नि ने जोर पकड़ लिया। देखते ही देखते जंगल आग की लपटों से घिर उठा वहीं वन विभाग के कर्मचारी हाईवे पर खड़े तमाशबीन बने रहे। लोगों ने वन विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दो टूक कहा कि शुरुआती चरण में ही आग बुझाने के दावे खोखले साबित हो गए हैं।
गुरुवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार से सटे थुआ का जंगल धू-धू कर जल उठा। जंगल से उठे धुएं के गुबार से बाजार क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए। जंगल के बड़े भूभाग पर धुएं का गुबार उठते रहा। जंगल पर आग बुझाने के दावे खोखले साबित हुए। वन विभाग के कर्मचारी हाईवे पर खड़े मूकदर्शक बने रहे। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि जब वन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया जाता है तो काबू करने के प्रयास तक नहीं किया गया। आग जंगल में फैलती चली गई वही पत्थर गिरने का खतरा भी बढ़ गया। वन विभाग के रेंजर मुकुल शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को आग बुझाने के निर्देश दिए गए है।