= ग्रामीणों का चढ़ा पारा, प्रशासन से भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने की उठाई मांग
= सुनवाई ना होने पर किया आंदोलन का ऐलान

(((मदन सिंह/हरीश चंद्र/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से ऊंचाकोट अस्पताल तक बने सीसी मार्ग को बने एक दिन भी नहीं बीता था कि भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने तत्काल भारी वाहनों की आवाजाही रोके जाने की मांग उठाई है।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से ऊंचाकोट अस्पताल तक आवाजाही को करीब साढे चार लाख रुपये की लागत से लोनिवि ने सीसी मार्ग का निर्माण कराया। मकसद था कि अस्पताल पहुंचने में मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। अभी मार्ग को बने एक दिन भी नहीं बीता था कि भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। रतौड़ा गांव के मदन सिंह, चंदन सिंह, प्रताप चंद्र, पवन आदि ने आरोप लगाया कि नवनिर्मित सीसी मार्ग पर भारी-भरकम वाहनों की आवाजाही से सीसी मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है साथ ही सरकारी धन की भी बर्बादी होगी। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मामले में कार्यवाही कर भारी वाहनों की आवाजाही कुछ दिनों के लिए प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीण खुद ही भारी वाहनों की आवाजाही रोकने को मजबूर होंगे।