= बैठक में तमाम बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा
= दो गरीब परिवारों को दस दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रस्ताव पास
= समय-समय पर कोसी नदी में चलाया जाएगा विशेष सफाई अभियान

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/मदन सिंह/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी जन सेवा समिति की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया जाएगा। गांव के दो गरीब परिवारों को दस – दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव भी पास हुआ। समिति के कार्यो के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
बेतालघाट ब्लाक के वर्धो गांव में स्थित कौश्लेश्वर मंदिर परिसर में कोसी घाटी जन सेवा समिति की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि किसानों के खेतों में सिंचाई योजनाओं को दुरुस्त कराने, पेयजल, सड़कों तथा अन्य समस्याओं के समाधान को समिति संघर्ष करेगी। गांवों स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करने को आवाज उठाई जाएगी। गांव के समीप बहने वाली जीवनदायिनी कोसी नदी की समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्राकृतिक जल स्रोतों के रखरखाव के लिए भी समिति कार्य करेगी। वर्धो गांव के दो गरीब परिवारों को दस – दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने पर भी प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष हेमेंद्र मेहरा, संरक्षक दलीप सिंह बोहरा, उपाध्यक्ष दयाल दरमवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंह, हरीश मेहरा,जीवन सिंह, प्रदीप सिंह,अर्जुन सिंह, कमल मेहरा, गणेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।