= व्यवस्थाओं के लिए एकजुट हुए व्यापारिक संगठन
= दोनों अस्पतालों पर निर्भर हैं सैकड़ों गांवों के हजारों वाशिंदे
= व्यवस्था ना होने पर हायर सेंटर रेफर होते है मरीज
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/कमल बधानी की रिपोर्ट)))
महत्वपूर्ण सीएचसी बेतालघाट तथा सीएचसी गरमपानी में व्यवस्थाओं के लिए व्यापारिक संगठन एकजुट हो गए है।। बेतालघाट में अल्ट्रासाउंड तथा हाईवे पर स्थित गरमपानी अस्पताल में ब्लड बैंक तथा आईसीयू कक्ष स्थापित किए जाने को पुरजोर मांग उठी है। व्यापारी नेताओ का कहना है की दोनो अस्पतालों में सुविधाओं का होना अतिआवश्यक है ताकि दोनो अस्पतालों पर निर्भर सैकडो़ गांवो के हजारो लोगो को इसका लाभ मिल सके।
बेतालघाट तथा गरमपानी अस्पताल पर आसपास के सैकड़ों गांवों के हजारों लोग उपचार को पहुंचते हैं पर सुविधाएं न होने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। हाईवे पर दुर्घटना होने पर गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा जाता है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल तथा देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दोनों अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है। देवभूमि व्यापार मंडल से जुड़े शेखर दानी तथा प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े पूरन लाल साह का कहना है कि गरमपानी अस्पताल में आईसीयू तथा ब्लड बैंक का होना जरूरी है ताकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके वही बेतालघाट क्षेत्र में अल्ट्रासाउंड सेवा अति आवश्यकता है ताकि दूरदराज से पहुंचने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।