विरोध में भेजा मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन
दो टूक दी आंदोलन की चेतावनी
सरकारी भूमि पर भी जताई हेरफेर की आशंका
गरमपानी डेस्क : बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत धारी के बढेरी तोक में स्टोन क्रेशर स्थापित किए जाने की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज स्टोन क्रेशर पर रोक लगाए जाने की मांग की है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो ग्रामीण सड़क पर उतर आए शुरू करेंगे।
धारी गांव के बढेरी तोक में स्टोन क्रेशर की तैयारी पर ग्रामीण भड़क गए हैं। पूर्व में गांव में हुई बैठक में रोष जताने के बाद अब ग्रामीणों ने प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र भेज स्टोन क्रेशर स्थापित किए जाने पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस क्षेत्र में क्रेशर स्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही है वहां पर काश्तकारों की काफी कृषि भूमि है। साथ ही समीप में मंदिर भी है। ग्रामीणों की गोचर भूमि भी स्थित है। ऐसे में यदि स्टोन क्रेशर स्थापित होता है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही वन भूमि भी स्थित है। आशंका जताई है कि मिलीभगत से भारत सरकार जमीन में हेरफेर भी की जा सकती है। ग्रामीणों ने सीएम से मामले को गंभीरता से लें स्टोन क्रेशर की अनुमति ना देने की मांग की है ज्ञापन में स्थानीय चंदन सिंह, भीम सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, दलिप सिंह, शंकर सिंह, दीवान सिंह, चंदन सिंह, पूरन सिंह, दुर्गा देवी, विमला देवी, बीना देवी, शांति देवी समेत कई ग्रामीणो के हस्ताक्षर है।