= बदहाल मार्ग पर जान जोखिम में डाल आवाजाही बनी मजबूरी
= आए दिन बाईक व स्कूटी सवार रपटकर हो रहे चोटील
= मार्ग दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन का ऐलान
(((सुनील मेहरा/भरत बोहरा/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
नैनीताल तथा अल्मोडा़ जनपद की सीमा स्थित भुजान क्षेत्र से तमाम गांवो को जोड़ने वाला मोटर मार्ग दुर्घटना का सबब बन चुका है। बावजूद कोई सुध लेवा नही है। आए दिन बाईक व स्कूटी सवार बदहाल मोटर मार्ग पर रपटकर चोटील हो रहे है। जगह जगह खस्ताहाल मार्ग पर खतरा मुंह उठाए खडा़ है। क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग को जल्द दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खडा़ है। कई बाईक व स्कूटी सवार रपटकर चोटील हो चुके है। रविवार दोपहर में भी स्कूटी सवार रपट कर चोटील हो गए। उपचार के लिए दोनो को गरमपानी सीएचसी ले जाया गया। बदहाली का दंश झेल रहे मोटर मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बावजूद जिम्मेदार सुध नही ले रहे। तमाम गांवो के लोग इसी मार्ग से गरमपानी तथा खैरना बाजार पहुंचते है पर मार्ग की बदहाली से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात के वक्त जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नही हो रही। खतरा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगो ने संबधित विभाग पर ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। स्थानीय आंनद सिंह, गोविंद सिंह, सुंदर सिंह, आंनद जीना, अमित सिंह, सुनील मेहरा आदि ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो गांवो के लोगो को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाऐगी।