= मल्ली सेठी गांव में महिला समूह को वितरित किए गए कृर्षि यंत्र
= मृदा परीक्षण व मृदा स्वास्थय प्रंबधन कार्यक्रम में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली सेठी गांव में नमसा योजना अंतर्गत किसानों को मृदा परीक्षण तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। गांव की कोसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से आटा चक्की, राईस चक्की, पावर विडर, मिनी थ्रेसर दिए गए। विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया।
मल्ली सेठी गांव में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। ब्लॉक प्रमुख ने किसानों से सरकार तथा विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र कुमार तथा कृषि विभाग के ब्लॉक प्रभारी डीएस जलाल ने मृदा परीक्षण तथा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र कुमार ने किसानों को विभाग से अनुदान पर मिलने वाले बीज तथा जैविक दवाइयों की जानकारी दी। बाद में कोसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को पावर विडर, आटा चक्की, राईस चक्की, मिनी थ्रेसर उपलब्ध कराए गए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार, नंदी खुल्बे, दलीप सिंह नेगी, रितु तिवारी, चंपा जलाल, प्रेम गोस्वामी,भुवन पिनारी आदि मौजूद रहे।