= प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
= मिलीभगत का आरोप लगा जताया रोष
= हाईवे से सिरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क का मामला
(((कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेन्द्र कनवाल की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से सिरसा गांव को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर अनियमितता से ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक कहा है की मिलीभगत के कारण रोड निर्माण की आड़ में पत्थर खदान किया जा रहा है जिस कारण गांव पर भी संकट मंडराने लगा है। करोडो़ रुपये खर्च होने के बावजूद मोटर मार्ग का कार्य पूरा नही हो सका है।
सिरसा गांव की निर्माणाधीन सड़क पर अनियमितता का आरोप लगा सिरसा तथा आसपास के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। पीएम को भेजे ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया है की पांच वर्ष पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोडो़ रुपये की लागत से हाईवे से गांव तक सड़क निर्माण शुरु हुआ तब भी मनमाने ढंग से रोड कटिंग कर दी गई। सर्वे के अनुसार रोड निर्माण नहीं किया गया। विरोध करने के बावजूद अनसुनी कर दी गई जिससे जगह-जगह भूस्खलन का खतरा दोगुना हो चुका है। दूसरे चरण में एक बार फिर ठेकेदार मनमानी पर उतारु है। जगह जगह मलवा हटाने के नाम पर पहाडी़ खोद पत्थर निकाले जा रहे है। पूर्व में कुमाऊं आयुक्त अरविंद हंयाकी ने मामले को गंभीरता से लें पत्थर निकाले जाने पर रोक लगवाई पर अब ठेकेदार एक बार फिर मनमानी कर रहा है आपत्ति करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने पीएम से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, क्षेत्र पंचायत सदस्य चोपड़ा किरण चुपडा़ल, अध्यक्ष युवक मंगल दल कमल, अध्यक्ष महिला मंगल दल ज्योति जीना, कुबेर सिंह जीना, नारायण सिंह,आंनद सिंह,आशा जीना के हस्ताक्षर है।