= पुल का पुनर्निर्माण होने से लग रहा लंबा जाम
= यातायात व्यवस्था में किया गया है फेरबदल

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम क्षेत्र में स्थित कलसिया पुल के पुनर्निर्माण से लग रहे जाम से निपटने को पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर दिया है। यह प्लान शनिवार 26 मार्च से लागू हो जाएगा।
सीओ सिटी बीएस धौनी ने बताया कि शनिवार से बरेली रोड से आने वाले सभी वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर, पंचायतघर, आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल और अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। जबकि रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल, भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे। इसी तरह सभी बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आरटीओ रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर और तीनपानी होते हुए गोला रोड पर पार्क किये जाएंगे। ऐसे ही सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले सभी बड़े वाहन खेड़ा रोड पर पार्क किये जाएंगे। मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते हैं। अन्यथा गौला रोड पर खड़े किए जाएंगे।