= वनक्षेत्राधिकारी दमकल विभाग को करेंगें पत्राचार
= फायर सीजन में गरमपानी व बेतालघाट में दमकल वाहन उपलब्ध कराने की कवायद तेज
= वनाग्नि पर काबू पाने को नैनीताल मुख्यालय से पहुंचता है वाहन

(((दलिप नेगी/हरीश कुमार/भरत बोहरा/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))

फायर सीजन में बेतालघाट व गरमपानी क्षेत्र में दमकल वाहन की तैनाती को कवायद तेज हो गई है। इसके लिए अब वन क्षेत्राधिकारी भवाली भी दमकल विभाग से पत्राचार करेंगे। वाहन उपलब्ध होने से वनाग्नि पर समय रहते काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा।
गर्मियों के सीजन में दावानल कोसी घाटी में खूब कहर बरपाती है। जंगल के जंगल पलक झपकते ही खाक हो जाते हैं। कई बार जंगल से उठी आग की लपटें आबादी तक पहुंच जाती है जिससे ग्रामीणों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में क्षेत्र से करीब तीस किमी दूर नैनीताल जिला मुख्यालय से दमकल सेवा का वाहन पहुंचता है वाहन के पहुंचने तक दावानल काफी हद तक सब कुछ जलकर खाक कर देती है। ऐसे में आग पर समय रहते काबू पाया जा सके इसके लिए अब वन विभाग ने भी कवायद तेज कर दी है। क्षेत्रवासी पहले ही बेतालघाट तथा गरमपानी क्षेत्र में दमकल वाहन की तैनाती की मांग उठा चुके हैं। अब वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा ने भी दमकल विभाग से पत्राचार करने का दावा किया है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल चंद्र शर्मा के अनुसार दमकल विभाग से पत्राचार कर बेतालघाट तथा गरमपानी क्षेत्र में वाहन की तैनाती को कहा जाएगा ताकि वनाग्नि की घटना होने पर समय रहते उस पर काबू पाया जा सके साथ ही आबादी तक पहुंचने पर होने वाले नुकसान को भी टाला जा सके। क्षेत्रवासी भी पूर्व से ही लगातार क्षेत्र में दमकल वाहन की तैनाती की मांग उठा चुके हैं।