= उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में चला विशेष सफाई अभियान
= विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने निकाली जागरूकता रैली
= नदी की स्वच्छता व प्राकृतिक जल स्रोत बचाने को चलेगा अभियान

(((हरीश चंद्र/पंकज नेगी/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

नमामि गंगे परियोजना के तहत अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में शिप्रा नदी पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जागरूकता रैली भी निकाली गई। शिप्रा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
केंद्र सरकार की नमामि गंगा परियोजना के तहत कैंची धाम के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। शिप्रा नदी में वन विभाग तथा स्कूली बच्चों ने विशेष सफाई अभियान भी चलाया इससे पूर्व डीएफओ नैनीताल बीजू लाल टीआर की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने नौनिहालों को नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए जाने का संकल्प दिलाया। धर्माचार्य कमल पांडे ने डीएफओ से धार्मिक अनुष्ठान कराएं। महाआरती के बाद विभिन्न कार्यक्रम हुए। डीएफओ बीजू लाल टीआर ने कहा कि नदी को स्वच्छ बनाने के लिए सब को मिलकर आगे आना होगा वही प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाना भी बड़ी जिम्मेदारी है। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने आग से जंगलों को बचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी भवाली, जीआईसी रातीघाट व भूमियाधर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समूचा क्षेत्र बाबा नीम करौली के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी नैना रेंज ममता चंद्र, कोसी रेंज सोनल पनेरु, ग्राम प्रधान निगलाट पंकज निगल्टिया, दिनेश रावत, जगदीश नेगी समेत कई लोग मौजूद रहे।