= बेतालघाट में हुई एक दिवसीय गोष्ठी
= आसपास के विद्यालयों की छात्राओं ने किया प्रतिभाग
(((दलिप नेगी/भरत बोहरा/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बालिका स्वास्थ्य व सुरक्षा विषय पर हुई गोष्ठी में छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी गई। वक्ताओं ने छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए पढा़ई के साथ ही स्वास्थ्य पर ध्यान देने का आह्वान भी किया।
विद्यालय सभागार में हुई गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। डायट भीमताल से पहुंची डा. आरती जैन ने छात्राओं को बालिका सुरक्षा, किशोरावस्था की समस्याएं, संतुलित आहार तथा कैरियर कांउनसिंलिग विषय पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के सवालो के जवाब भी दिए गए।वक्ताओं ने छात्राओं को विभिन्न कानूनी जानकारियों के साथ ही सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। कहा की पढा़ई के साथ ही बेहतर भविष्य के लिए स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरुरी है। गोष्ठी में जीजीआइसी बेतालघाट, ऊंचाकोट, जितुआपीपल, मल्लीसेठी विद्यालय की छात्राओ ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानाचार्य दीप त्रिपाठी, हरप्रीत कौर, बीना रावत, तारा पनेरु,पूजा चौधरी, राजकुमार भंडारी, जानकी आदि मौजूद रहे।