= फुटपाथ पर चलना हुआ मुश्किल अतिक्रमणकारी हो रहे भारी
= भगवा रक्षा वाहिनी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
= मुख्य मार्ग व आंतरिक सड़कों से अतिक्रमण हटाए जाने की उठाई मांग
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेशद्वार हल्द्वानी की मुख्य सड़क के साथ ही आंतरिक सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ने से भगवा रक्षा वाहिनी का पारा चढ़ गया है। प्रशासन से हल्द्वानी में हाईवे व आंतरिक सड़कों पर दोनों ओर फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर ज्ञापन भी सौंपा।
भगवा रक्षा वाहिनी के प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कोर्ट पहुंचें। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कालाढूंगी चौराहे से काठगोदाम, महिला अस्पताल से मंगलपड़ाव, कालू सिद्ध मंदिर से मुखानी चौराहा, क्रियाशाला से सुशीला तिवारी अस्पताल रोड, रामपुर रोड पर वन विभाग के समीप फुटपाथ पर कब्जा कर ठेले-फड़ लगाए जा रहे हैं। राहगीरो को आवाजाही में दिक्कत होती है। बाद में इन अस्थाई फड़ की आड़ में अवैध निर्माण हो रहा है। आरोप लगाया कि इनका कोई पुलिस सत्यापन भी नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से इस अतिक्रमण को हटाकर भय मुक्त समाज की स्थापना की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।