= कमजोर लोहाली की पहाडी़ के ठिक नीचे जाम से बिगड़ रहे हालत
= छोटे बडे़ वाहनो की लग रही कतार
= कभी भी सामने आ सकता है बडा़ हादसा
(((दलिप नेगी/भीम बिष्ट/भरत बोहरा/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के समीप यात्रियों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है। दरक रही पहाडी़ से पत्थर गीरने का खतरा बना हुआ है। कमजोर पड़ चुकी पहाडी़ के ठिक नीचे लगातार जाम लगने से जोखिम दोगुना बड़ जा रहा है। स्थानीय लोगो ने लोहाली क्षेत्र में सुरक्षित यातायात के ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है की यदि मामले को गंभीरता से नही लिया गया तो कभी भी बडा़ हादसा सामने आ सकता है।
हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में यात्रियों की जिंदगी पर रोजाना खतरा मंडरा रहा है। लगातार दरक रही लोहाली की पहाडी़ के ठिक नीचे यात्री वाहन सुबह से शाम तक कई बार जाम में फंस रहे। कमजोर पड़ चुकी पहाडी़ के नीचे वाहनो की कतार लग जा रही है। जाम लगने से खतरा कई गुना बढ़ जा रहा है। अक्टूबर में हुई मुसलाधार बारिश से पहाडी़ खतरनाक हालत में पहुंच चुकी है। स्थानीय लोग कई बार उक्त स्थान पर सुरक्षित यातायात के ठोस उपाए किए जाने की मांग उठा चुके है बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही। जोखिम दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व में उक्त स्थान पर पहाड़ी पहाड़ी से पत्थर गिरने से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नही ले रहा। व्यापारी नेता महेंद्र सिंह, नंदन सिंह, विक्रम सिंह बिष्ट, पंकज भट्ट, हरीश कुमार, हरीश चंद्र, कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल आदि ने लोहाली क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाने की मांग उठाई है। चेताया है की यदि हीलाहवाली की गई तो कभी भी बडी़ घटना सामने आ सकती है।