= आरोपों से घिरे विद्यार्थियों के लिए गए हैं बयान
= रीजनल स्तर से होगा कार्रवाही पर फैसला
= जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुशासन सिखाने के नाम पर जूनियर छात्रों से कार्य कराए जाने का मामला
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में जूनियर छात्रों से कार्य कराए जाने के मामले में मामला रीजनल स्तर तक पहुंचने के बाद विद्यालय पहुंचे लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त आरोपों से घिरे विद्यार्थियों की बयान दर्ज करने के बाद वापस लौट गए हैं। विद्यालय प्राचार्य राज सिंह के अनुसार विद्यालय स्तर पर गठित अनुशासन समिति के बजाय रीजनल स्तर पर गठित अनुशासन समिति मामले में फैसला सुनाएगी।
हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में रैगिंग की गूंज से हड़कंप मच गया है। बीते दिनों मामला सामने आने के बाद लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त पीआर प्रसाद राव ने विद्यालय पहुंचकर मामले में जानकारी जुटाई। विद्यालय बुलाए गए करीब चालीस से ज्यादा अभिभावकों, प्रधानाचार्य राज सिंह तथा उप प्रधानाचार्य प्रभा वर्मा के सामने विद्यार्थियों के बयान लिए गए। पहले चरण में करीब चालीस से ज्यादा विद्यार्थियों के नाम सामने आए दूसरे चरण में दस से ज्यादा विद्यार्थी आरोपो से घिरे पाऐ गए। आरोपों से घिरे सभी विद्यार्थियों के बयान दर्ज करने के बाद सोमवार को सहायक आयुक्त पीआर प्रसाद राव वापस लखनऊ रवाना हो गए हैं। प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार अब विद्यालय स्तर पर गठित अनुशासन समिति के बजाय रीजनल स्तर पर गठित अनुशासन समिति मामले में निर्णय लेगी। सहायक आयुक्त रिपोर्ट लेकर लखनऊ रवाना हो गए हैं। बताया की अब निर्णय का का इंतजार किया जा रहा है।