= जेएनवी सभागार में सम्मानित हुए शिक्षक व विद्यार्थी
= राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिले टैबलेट व प्रमाण पत्र
= लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त ने दिया सम्मान
(((ब्यूरो चीफ विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं तथा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तरिय शैक्षणिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा गुरुजनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका प्रेमशीला सिंह को लखनऊ संभाग के अंतर्गत बेहतर शिक्षक का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए गए।
विद्यालय सभागार में लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त पीआर प्रसाद राव की मौजूदगी में विभन्न कार्यक्रम हुए। विज्ञान ज्योति परियोजना में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा गुरुजनो को टैबलेट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राज सिंह ने विज्ञान ज्योति परियोजना पर विस्तार से जानकारी दी। बताया की योजना के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है साथ ही विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान व प्राद्यौगिकी विभाग के तत्वाधान में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय के नवी कक्षा के छात्र आयुष मौर्य तथा वैभव जोशी को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। दसवीं की छात्रा इति साहनी को बेस्ट स्टूडेंट तथा अंकिता गैडा़, ऐशप्रीत कौर, मेघा आर्या, रवीना पोखरिया, गीतांजलि, निहारिका शर्मा, मनीषा गोस्वामी, स्नेह भट्ट, प्रेरणा जीना, हर्षिता बिष्ट, हिमांशी जलाल को उच्च सहभागिता के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। दशवीं कक्षा की ही छात्रा निशा कुमारी व हिमाशी जलाल को विज्ञान ज्योति परियोजना के तहत क्वीज प्रतियोगिता में विजेता बनने पर सम्मानित किया गया। विज्ञान ज्योति की विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) तथा हैदराबाद संभाग के जेएनवी वांरगल व चण्डीगढ़ संभाग के जेएनवी मनसा को बेस्ट स्कूट एवार्ड से नवाजा गया।सहायक आयुक्त पीआर प्रसाद राव ने विद्यालय के गुरुजनो तथा विद्यार्थियों से नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर निरतंर बढ़ने रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भूप सिंह, दिनेश कुमार व सुनील कुमार ने किया।उपप्रधानाचार्य प्रभा वर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।