= घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर
= एसएसपी समेत तमाम आला अफसर पहुंचे अस्पताल
= मृतक के परिजनो को भेजी गई सूचना

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

होली त्यौहार पर काठगोदाम के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है। घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। होली खेलने के बाद दरोगा अमरपाल एक अन्य सिपाही के साथ नहाने के लिये बैराज गये थे इस दौरान दोनों बैराज की गहराई में चले गए जिसके बाद दोनों डूबने लगे।शोर शराबा सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला और गंम्भीर हालत में एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां दरोगा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही की हालत नाज़ुक बनी हुई है। मृतक चौकी इंचार्ज अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे।दरोगा की मौत की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। मृतक दरोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है,वही दरोगा को मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है।