संक्रमित पार करते बॉर्डर तो बड़े स्तर पर फैलता संक्रमण
डेढ़ माह में चार सौ लोग पाए गए पॉजिटिव
चार हजार से ज्यादा लोगो की हुई आरटीपीसीआर जांच

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर शिविर लगातार जारी है। बीते डेढ़ माह में करीब चार हजार लोगों के रिकॉर्ड स्वैब के नमूने लिए गए हैं जिसमें करीब चार सौ से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई। अब एक बार फिर सैंपलिग अभियान में तेजी ला दी गई है।

कोरोना की दुसरी लहर में भुजान बॉर्डर पर आरटीपीसीआर शिविर के जरिए पहाड़ चढ़ते कोरोना संक्रमण को काफी हद तक रोक दिया गया। बीते डेढ़ माह से लगे शिविर में करीब चार हजार से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. डीएस नबियाल के अनुसार बॉर्डर पर हुई सैंपलिग में डेढ़ माह में करीब चार सौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आने के बाद ऐसे लोग को चिन्हित कर उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया या फिर कोई केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने लेने में जुटी हुई। पुलिस व प्रशासन की टीम भी मुस्तैद है। शनिवार को भी डा. आदिती कटियार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से शाम तक स्वैब के नमूने लेने में जुटी रही। बिना जांच बॉर्डर पर पहुंचे सत्तर लोगों के नमूने लिए गए। जांच ना कराने वालों को बॉर्डर से ही वापस भेज दिया गया।