= मां शितला मंदिर में क्षेत्र की सुख शांति को कामना
= सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
= काठगोदाम से भुजियाघाट तक भाजपाइयों ने निकाली आभार रैली

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/ उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन साह के नेतृत्व में काठगोदाम से भुजियाघाट तक बाइक रैली निकाल कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत की शानदार जीत पर मतदाताओं का आभार जताया। नवनिर्वाचित विधायक बंसीधर भगत ने रैली को रवाना किया। भुजियाघाट से रैली वापस रानीबाग पहुंची। रानीबाग स्थित मां शितला देवी मंदिर में होली गायन कार्यक्रम भी हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने समा बांधा। रानीबाग, भुजियाघाट क्षेत्र की महिलाओं ने भी होली गायन से धूम मचाई। एक दूसरे को होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी गई। क्षेत्र की सुख शांति को मां शितला मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों ने वाहवाही लूटी। इस दौरान ग्राम प्रधान सूर्याजाला सुरेंद्र सूर्या, प्रधान भुजियाघाट दीपाशु जीना, चंचल पांडे, उदित चौधरी, मुकेश तिवारी, सुमित वर्मा,अभिषेक गोस्वामी, भावेश गिरी, अनिकेत साह, कलावती थापा, दया चौधरी, रमा पांडे, जया पांडे, विमला साह, मुन्नी साह, नीरजा साह, नेहा चौधरी, संसिता बिष्ट, पूजा नौगांई, कविता साह, दीपा बोरा, शोभा नौगांई, बंसती गोस्वामी, बीना मेहरा, विनिता पाठक, कमला तिवारी, विद्या जोशी, हीरा पालीवाल, आदि मौजूद रहे।