= क्षेत्र के नौनिहालों सिख सकेंगे किक्रेट की बारिकियां
= मिलेगा किक्रेट में भविष्य बनाने का मौका
(((भीम बिष्ट/कुबेर जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))
प्यूडा़ गांव के युवाओं को अब गांव में ही किक्रेट के गुर सीख सकेंगे। रामगढ़ ब्लाक के प्यूडा़ गांव में किक्रेट आकादमी शुरु हो गई है। क्षेत्र के बेहतरीन किक्रेटर नीरज जोशी ने इसकी नींव रखी है। आकादमी के अस्तित्व में आने से अब क्षेत्र के नौनिहालों किक्रेट में परागंत हो सकेंगे।
रामगढ़ ब्लाक के प्यूडा़ स्थित खेल मैदान में आरोही संस्था के तत्वावधान में किक्रेट आकादमी की शुरुवात हुई। आरोही संस्था के अधिशासी निदेशक डा. पंकज तिवारी ने विधिवत पूचा अर्चना के बाद आकादमी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डा. पंकज तिवारी ने कहा की किक्रेट आकादमी क्षेत्र के युवाओं के भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी। नौनीहाल किक्रेट के क्षेत्र में अंपना भविष्य बना सकेंगे। आकादमी में किक्रेटर नीरज जोशी तथा उनके साथी नौनिहालों को किक्रेट की बारिकियां सिखाऐंगे। नीरज नैनीताल तथा अल्मोडा़ की जिला स्तरीय टीमों में आलराउंडर की हैसियत से खेलते है। क्षेत्र में पहली किक्रेट आकादमी के अस्तित्व में आने पर क्षेत्र के लोगो ने खुसी जताई है। उद्घाटन के अवसर पर आरोही संस्था सचिव गोपाल सिंह, सरपंच प्यूडा़ भीम सिंह बिष्ट, रामगढ़ मंडल महामंत्री हेमराज नयाल, नारायण दत्त जोशी, नंदन नयाल, शेखर चंद्र, संजय बिष्ट समेत तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।