= स्कूटी सवार दो लोगो से हुई चरस बरामद
= स्कूटी सीज कर दोनो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
होली त्यौहार पर चरस बेचने निकले दो स्कूटी सवार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने इनके पास से 400 ग्राम चरस बरामद की है।
मंडी चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह एसआई बालकृष्ण तथा कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह के साथ गश्त पर थे। गश्ती टीम अर्जुनपुर तिराहे से आगे बनखण्डी मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी सामने से स्कूटी सवार दो युवक आते दिखाई दिए। दोनों पुलिस को देखकर वापस भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनो को दबोच लिया गया। तलाशी में स्कूटी की डिग्गी और स्कूटी में पीछे बैठे युवक के थैले से चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिनेश चन्द्र निवासी ग्राम धरसो रीठासाहिब चंपावत हाल निवासी गोरापड़ाव अर्जुनपुर और महेश जोशी निवासी मधुवन बिहार बताया। पुलिस ने चरस जब्त कर स्कूटी सीज करने के साथ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।