= शराब माफियाओं के सक्रिय होने से गांव का माहौल अशांत होने का आरोप
= बगैर सत्यापन गांवों में घुसपैठ कर रहे बाहरी लोग
= कार्यवाही ना होने पर तहसील में धरने का ऐलान
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में शराब बिक्री से मातृशक्ति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बेतालघाट के तमाम गांवो से दो दर्जन से अधिक महिलाएं खैरना स्थित तहसील मुख्यालय पहुंची। एसडीएम को अवैध शराब बिक्री रोकने को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बच्चे तक नशे की जद में आ रहे हैं वहीं बाहरी लोगों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। महिलाओं ने तत्काल शराब बिक्री पर अंकुश लगाने तथा बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी दी कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर तहसील मुख्यालय नहीं धरना दिया जाएगा।
सोमवार को बेतालघाट से चंपा बोहरा के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक महिलाएं तहसील मुख्यालय आ धमकी। बेतालघाट के तमाम गांवों में लगातार बढ़ रही शराब बिक्री पर रोष जताया। एसडीएम राहुल शाह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि आए दिन शराब बिक्री से गांव का माहौल अशांत होता जा रहा है। गांव में शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। छोटे-छोटे बच्चे तक नशे की जद में आ रहे हैं। जिससे माहौल खराब होता जा रहा है आए दिन लोगों में लड़ाई झगड़ा हो रहा है वही आरोप लगाया कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है बगैर सत्यापन लोग गांवों में घुसपैठ कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। महिलाओं ने तत्काल मामले पर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई दो टूक चेतावनी दी कि यदि मामले की गंभीरता से नहीं लिया गया तो तहसील मुख्यालय में ही धरना दिया जाएगा। इस दौरान भगवती बोहरा, किरन चमकानी, अनीता बोहरा, ज्योति आर्या, तारा देवी, रेनू देवी, विमला देवी, शांति देवी, मधुली देवी, एकता, संतोषी देवी, प्रताप बोहरा, विजय कुमार, अनिता बोहरा, लता लोहिया आदि मौजूद रहे।