= क्रिकेट गतिविधियों को बढा़वा देने की जताई उम्मीद
=विधायक ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
हल्द्वानी विधायक बनने पर सुमित ह्दयेश को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। नैनीताल क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यो ने विधायक से मुलाकात कर बधाई दी। विधायक ने ऐसोसिएशन के सदस्यों को गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को जल्द शुरु कराने का भरोसा दिलाया।
हल्द्वानी विधानसभा पर शानदार जीत दर्ज करने पर किक्रेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक सुमित ह्दयेश को उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी।तमाम मुद्दो पर चर्चा की।आशा जताई की नवनिर्वाचित विधायक किक्रेट गतिविधियों को बढा़ने के लिए प्रयासरत रहेंगे। विधायक ने भी ऐसोसिएशन के सदस्यों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया तथा गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को जल्द शुरु कराने की बात कही। इस दौरान सीएयू के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, नैनीताल किक्रेट ऐसोसिएशन कोषाध्यक्ष कमल पपनै,अनिल गडिया, दान सिंह,जगमोहन बगडवाल, मनोज भट्ट,त्रिलोक जीना,किसन आदि शामिल रहे।