= जगह जगह हुआ नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत
= विधायक बोली – गांवो के विकास को होगा गंभीरता से कार्य
(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/दलिप नेगी की रिपोर्ट)))
विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बेतालघाट पहुंची नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्या का लोगो ने जोरदार स्वागत किया। भवाली से बेतालघाट तक लोगो ने विधायक का स्वागत किया। बेतालघाट स्थित नकूवा बूबू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाजार क्षेत्र में मतदाताओ से मिल आभार जताया। गंभीरता से गांवो की समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया।
शनिवार को नैनीताल विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत कार्यक्रम हुआ। रामगाढ़ क्षेत्र में मिष्ठान वितरण हुआ। गरमपानी, खैरना,हल्सों, धारी,खैरनी तथा बेतालघाट में भी लोगो ने सरिता आर्या को शुभकामनाएं दी। बेतालघाट स्थित नकूवा बूबू मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में बैठक भी हुई। वक्ताओं ने कहा की लोगो ने हर बूथ पर सरिता आर्या को जीत दिलाकर भाजपा के प्रति विश्वास जताया है। विधायक सरिता आर्या ने मतदाताओं का आभार जताया तथा ग्रामीण विकास को गंभीरता से कार्य करने का भरोसा दिलाया। कहा की समस्याओं के समाधान को हरसंभव प्रयास किया जाऐगा।बाद में बाजार क्षेत्र में पहुंच लोगो का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गोधन सिंह बर्गली, रमेश सुयाल,रईस अहमद,पंकज पंत, दामोदर जोशी, दलिप सिंह बोहरा,रघुराज सिंह बर्गली, दलिप नेगी, तारा भंडारी, मनोज पडलिया, धीरज जोशी, प्रताप बोहरा, दयाल दरमवाल, राजेंद्र जैडा़, आदि मौजूद रहे।