= ग्रामीणो ने दी शुभकामनाएं
= विधायक ने दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा

((( सुनील मेहरा/दलिप नेगी/मनोज पडलिया की रिपोर्ट)))

रानीखेत से चुनाव जीते डा. प्रमोद नैनवाल का जगह जगह स्वागत हुआ। टूनाकोट गांव में महिलाओं ने तिलक लगाकर नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया। विधायक ने गांवो की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही मतदाताओं का आभार जताया।
रानीखेत विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक डा. प्रमोद नैनवाल टूनाकोट पहुंचे। गांव पहुंचने पर गांव के लोगो ने विधायक का स्वागत किया। महिलाओं ने नवनिर्वाचित विधायक का तिलक लगाकर स्वागत किया। शुभकामनाएं दी। क्षेत्रवासियों ने कहा की डा. प्रमोद नैनवाल के विधायक बन जाने से समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। विधायक ने ग्रामीणो को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। मतदाताओं का भी आभार जताया। नवनिर्वाचित विधायक ने कहा की गांवो के विकास को गंभीरता से कार्य किया जाऐगा। इस दौरान पूर्व उपप्रधान कमला देवी, नंदी देवी, आनंद सिंह मेहरा, सुनील मेहरा, लक्ष्मण टनवाल,गोविंद मेहरा सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।