= दुर्घटना में कार में सवार दूसरा युवक भी घायल
= गंभीर हालत में पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
= प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के समीप ग्राम विकास अधिकारी की कार असन्तुलित होकर कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में ग्राम विकास अधिकारी तथा गडस्यारी गांव निवासी युवक घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रैफर कर दिया गया।
शुक्रवार शाम ताडी़खेत ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात द्वाराहाट निवासी विपिन चंद्र गडस्यारी गांव के चंदन सिंह को लेकर गडस्यारी से गरमपानी बाजार की ओर रवाना हुए। विपिन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी कार असंतुलित होकर हाईवे से नीचे कोसी नदी की ओर पलटते चली गई। कार के गिरने की आवाज सुन हाईवे पर आवाजाही कर रहे लोग रुक गए। नदी में उतर बचाव कार्य शुरु किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल बमुश्किल हाइवे तक पहुंचाया गया। भाजपा नेता दलीप सिंह बोहरा व बहादुर सिंह दलाल ने अपने निजी वाहन से गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना से हाइवे पर जाम भी लग गया। चौकी पुलिस के जवानों ने यातायात सुचारु कराया।