= खटीमा से पुष्कर धामी चुनाव हारे
= लालकुआं से हरदा ने देखा हार का मुंह

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

जनता कब किसे राजा बना दे और कब किसे रंक कहा नहीं जा सकता। विधानसभा चुनाव में जनता ने ऐसा जनादेश दिया कि भाजपा व कांग्रेस के कमांडरो को शिकस्त मिल गई। तत्कालीन सीएम पुष्कर धामी तथा कॉग्रेस कैंपेन कमेटी अध्यक्ष लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी हरीश रावत को ही हार का सामना करना पड़ा।
भले ही भारतीय जनता पार्टी के कई प्रत्याशियों में बेहतर प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज कर ली हो पर सीएम की कुर्सी संभाल रहे पुष्कर सिंह धामी को करारी शिकस्त मिली वहीं कांग्रेस में खुद को सीएम का चेहरा बता रहे हरीश रावत को ही हार का मुंह देखना पड़ा। जनता जनार्दन ने अपना फैसला देकर प्रदेश के लोगों को हैरत में डाल दिया है। खटीमा से जहां कांग्रेस के भुवन कापड़ी जीते वही लालकुआं हरदा को भाजपा के डा. मोहन सिंह ने करारी शिकस्त दी।