= संयुक्त खाते की जमीन को खुर्द खुर्द करने का लगाया आरोप
= गोचर भूमि पर भी किया जा चुका तार बाड़
= न्याय न मिलने पर परिवार समेत धरने पर बैठने की चेतावनी
(((ब्यूरो चीफ विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के बिरखन गांव निवासी दिव्यांग ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेज भू माफियाओं पर पुश्तैनी जमीन को खुर्द खुर्द किए जाने का आरोप लगाया है। दिव्यांग ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से मामले की जांच करा मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
बिरखन गांव के दिव्यांग कुबेर सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेज बताया है कि गांव में उनकी संयुक्त खाते की जमीन है उसका बड़ा भाई भी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। इसी का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने उसकी तथा भाई की संयुक्त खाते की जमीन को धोखाधड़ी से बेच डाला है। उत्तराखंड सरकार के नियमों के उलट अधिक मात्रा में जमीन बेच डाली गई है जबकि उसमें परिवार के सदस्यों की सहमति भी नहीं थी। दिव्यांग होने के कारण कई बार गुहार लगाई पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। दिल्ली निवासी बिल्डर को जमीन बेचे जाने के बाद अब गांव की गोचर भूमि पर भी कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिससे गांव के मवेशियों को जंगल ले जाने तक का रास्ता नहीं बचा है। कुबेर सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। बताया कि अब यदि समय रहते न्याय नहीं मिला तो परिवार के सदस्यों के साथ धरने पर बैठने को विवश होना पड़ेगा।