= बेतालघाट के मल्ली पाली गांव में हुआ कार्यक्रम
= विभागीय योजनाओं की जानकारी लाभ उठाने का किया गया आह्वान

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

गांव की महिलाओं को खेती से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 80 फिसद अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए। विभागीय अधिकारियों ने उन्नत खेती के गुर भी बताए साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में सोमवार को कृषि विभाग के तत्वाधान में लगे शिविर में सिद्व स्वयं सहायता समूह से जुडी़ मल्ली पाली की एक दर्जन से अधिक महिलाओं को इस पावर स्प्रे, आटा चक्की, चैप कटर तथा विभिन्न कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए। ग्राम प्रधान शेखर दानी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्नत खेती के गुर भी सिखाए। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।