= बदहाल हाईवे पर वाहनो को हो रहा नुकसान
= रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से नाप रहे पहाड़
= यातायात कम होने से रेस्टोरेंट स्वामी परेशान
(((कुबेर जीना/अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे के बदहाल होने से वाहनो में आ रही तकनीकी खराबी से अब वाहन चालको ने रुट ही बदल डाला है। वाहनो के रुट में बदलाव से हाईवे पर स्थित रैस्टोरेंट स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों के अनुसार कारोबार चौपट होने के कगार पर पहुंच चुका है। जिस कारण लगातार घाटा हो रहा है।
पर्वतीय क्षेत्र से तराई तथा तराई से पहाड़ जाने वाले वाहन चालकों ने अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की जगह रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से पर्वतीय क्षेत्रों का रूट पकड़ लिया है। बदहाल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लगातार वाहनों में तकनीकी खराबी आ रही है जिससे वाहन स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है अब वाहन स्वामी खैरना से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे को रुख कर पर्वतीय क्षेत्रों को आवाजाही कर रहे हैं जिससे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कारोबार ठप हो चुका है। छड़ा, चमडिया, लोहाली, जोरासी, काकडीघाट, सुयालबाडी़, खीनापानी, क्वारब आदि तमाम क्षेत्रों में ढाबे व रेस्टोरेंट से लोग अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। रैस्टोरैंट हाईवे पर चलने वाले यातायात पर निर्भर है। छोटे बड़े वाहनों के जरिए अपनी आजीविका चलाते हैं पर वाहनों के रूट बदले जाने से अब दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है। होटल व्यवसाय से जुड़े कुंदन सिंह, नंदन सिंह, विक्रम सिंह, कुबेर सिंह जीना, राजन सिंह, पितांबर नेगी आदि व्यापारियों के अनुसार बदहाल हाइवे पर वाहन स्वामी आने को तैयार ही नहीं है इसलिए खैरना से ही रानीखेत स्टेट हाईवे को रुख कर रहे हैं वाहनों की आवाजाही कम होने से अब रेस्टोरेंट में सन्नाटा पसरा हुआ है।