= समतलीकरण के नाम से स्वीकृत पट्टे में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
= मुख्य सचिव के आदेश की भी हो रही अवहेलना
= अधिकारियों की चुप्पी खड़े कर रही बड़े सवाल
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोसी घाटी क्षेत्र में उप खनिज चोरी कर सरकार को धड़ल्ले से राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। काली पहाड़ी के समीप स्वीकृत समतलीकरण के पट्टे में नियम तार-तार हो चुके हैं। बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं विभाग की चुप्पी से तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं।
वर्धो क्षेत्र में काली पहाड़ी के समीप नंदन सिंह के नाम से समतलीकरण का पट्टा स्वीकृत है। आलम यह है कि पट्टे में समतलीकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बगैर सीसीटीवी व कांटे के धड़ल्ले से उप खनिज डंपरों में लाद भेजा जा रहा है। कई वाहनों को बगैर रोयल्टी ही रवाना किया जा रहा है। आरोप है कि खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जाने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव ने भी खनन के मामले में दिशा निर्देश दिए हैं बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।