संक्रामक बिमारी फैलना का भी है खतरा
पर्यावरण मित्र की तैनाती के बावजूद चरमराई व्यवस्था
गरमपानी डेस्क : बाजार क्षेत्र में गंदगी लगातार बढ़ती ही जा रही है। खैरना क्षेत्र में हालात विकट है जबकि खैरना में एक पर्यावरण मित्र की तैनाती के बावजूद जहां तहां गंदगी बिखरी पड़ी है। ऐसे में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी दोगुना हो गया।
बाजार क्षेत्र में कदम कदम पर गंदगी मुंह चिढ़ा रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। कोरोना संकट के बीच बढ़ रही गंदगी से अन्य बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। सड़क किनारे ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है वहीं कई जगह गंदगी जमा होने से डेंगू आदि बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। खैरना क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को जिला पंचायत ने एक पर्यावरण मित्र की भी तैनाती की है। पर सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी से लोग परेशान है। सफाई व्यवस्था चरमराने से लोगो का पारा चढ़ गया है। आरोप है की कई बार आवाज उठाई गई पर सुधलेवा कोई नही है। लोगो ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।