= मामला पहुंचा थाने पुलिस ने शुरु की जांच
= काशीपुर डिपो के कर्मचारी पर मारपीट का आरोप

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

काशीपुर डिपो के एक कर्मचारी ने काठगोदाम डिपो के सीनियर फोरमैने से मारपीट कर दी। इस मामले में फोनमैन ने आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में तहरीर दी है।पुलिस जांच में जुट गई है।
काठगोदाम निवासी इशम सिंह रोडवेज के काठगोदाम वर्कशॉप में सीनियर फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि गुरुवार को काशीपुर डिपो में तैनात काशीपुर निवासी कौशर अली किसी काम के सिलसिले में वर्कशॉप आया था। कौशर ने शराब पी और नशे में इशम सिंह से भिड़ गया। विरोध करने पर उसने इशम सिंह को पीट दिया, जिसके बाद इशम ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर दी। मामले की जांच रहे काठगोदाम पुलिस के अनुसार कौशर पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।