सोशल डिस्टेंसिंग के नियम ध्वस्त = पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर फेर रहे पानी

गरमपानी डेस्क : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग धरातल पर मुस्तैदी से जुटा हुआ है पर बाजार क्षेत्र में उमड़ रही भीड़ सारी मेहनत पर पानी फेर दे रही है सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की धज्जियां उड़ रही है।

एक और संक्रमण की रोकथाम को लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पर बाजार क्षेत्र में बैंक व दुकानों में उमड़ रही भीड़ नियमों को तार-तार कर दे रही है। लोग कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे हैं जिससे खतरा दोगुना बढ़ रहा है। गांवो से बाजार पहुंच रहे लोग नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर आमादा है। बाजार क्षेत्र में स्थित निजी बैंकों के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को नहीं मान रहे हैं वहीं खैरना मुख्य चौराहे पर भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा है ऐसे में संक्रमण की रोकथाम कैसे होगी यह बड़ा सवाल है। नियमों के उल्लंघन पर लोगों ने कार्रवाई की मांग उठाई है।