= संचानल से आए दिन होती है तू तू मै मै
= व्यापारियों ने लगाया माहौल खराब होने का भी आरोप

(((हरीश चंद्र/ पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

चौराहे पर बने सुलभ शौचालय में स्थानीय व्यापारी से शुल्क वसूलने पर हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने आए दिन सुलभ शौचालय में हंगामा होने की बात कही। आरोप लगाया कि पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों से भी शुल्क वसूला जा रहा है जो एकदम गलत है। हंगामा होने से बाजार का माहौल भी खराब होता जा रहा है। व्यापारियों ने मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।

खैरना चौराहे पर बने सुलभ शौचालय में आए दिन हंगामा हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि सुलभ शौचालय संचालित करने वाला व्यक्ति स्थानीय व्यापारियों के साथ ही बाहरी पर्यटकों से भी पेशाब करने के पांच रुपये वसूल रहा है जो सरासर गलत है। आरोप लगाया कि जिला पंचायत को शुल्क दिए जाने के बावजूद सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है अब सुलभ शौचालय में शुल्क वसूला जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट ने मामले पर रोष जताया कहा कि आए दिन हंगामा होने से बाजार क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि वसूली की गई तो फिर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई को कहा जाएगा। वहीं उप जिलाधिकारी राहुल शाह ने मामले को गंभीरता से लें जांच कराने की बात कही है।