= जगह-जगह दुर्घटना का खतरा, धूल से लोगों का जीना मुहाल
= पुलिस प्रशासन की चुप्पी से खड़े हो रहे सवाल
= करोड़ों रुपयों से हो चुकी मोटर मार्ग की मरम्मत पर ओवरलोड वाहन रौंद रहे सड़क
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर मानक से उपखनिज ले कर दौड़ रहे भारी भरकम डंपरों से शहीद की सड़क ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ओवरलोड डंपर सड़क को रौंद रहे हैं बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। कार्रवाई ना होने से तमाम सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
तमाम गांवो को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग के अस्तित्व पर संकट गहरा गया है। कई वजनी डंपर मानक से दोगुना वजन लेकर धड़ल्ले से आवाजाही कर रहे हैं। बावजूद पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। डंपरो से उड़ रही धूल से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है। ग्रामीणो के बीमारी की जद में आने की आशंका बनी हुई है वहीं जगह-जगह सड़क के ध्वस्त होने से दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। मोटर मार्ग की बदहाली से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी भरकम डंपर मानक से कई गुना अधिक वजन लेकर सड़क पर दौड़ रहे हैं जिससे नियमों की भी धज्जियां उड़ रही हैं। आखिरकार पुलिस प्रशासन क्यों चुप्पी साधे बैठा है यह बड़ा सवाल है।