= घटना से क्षेत्रवासियों में रोष,खुलासे की मांग
= धूरा गांव के राशन विक्रेता ने भी दी पुलिस को तहरीर

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

रामगढ़ ब्लॉक के धूरा गांव में दुकान व घर पर धावा बोलने के बाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना मुख्य बाजार में खड़े वाहन से चोरों ने साइलेंसर पर हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दे डाली है। स्थानीय व्यापारी ने घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी है।
बीते रोज रामगढ़ ब्लॉक के धूरा गांव में राशन विक्रेता के घर तथा एक दुकान में धावा बोलने के बाद चोरों ने हाईवे पर खैरना बाजार में खड़े वाहन कयूके जीरो02टीए 0528 से साइलेंसर उड़ा डाला। वाहन से साइलेंसर खोलने के बाद चोर साइलेंसर अपने साथ ले गए। बीच बाजार में हुई घटना से व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय व्यापारियों ने घटना की सूचना चौकी पुलिस को दी है वही धूरा क्षेत्र में हुई चोरी की तहरीर भी पुलिस को सौंपी गई है लोगों ने तत्काल घटना का खुलासा किए जाने का की मांग उठाई है।