= दूसरे पक्ष के युवक पर गाली गलौच का आरोप
= स्थानीय लोगो ने बामुश्किल कराया मामला शांत
(((मनीष कर्नाटक/पंकज भट्ट/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ के समीप दो गुटो में हाथापाई हो गई। एक पक्ष के युवको ने दूसरे पक्ष के युवक पर गाली गलौच का आरोप लगाया। स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।लोगो ने हाईवे पर अराजकता पर नकेल कसने की मांग उठाई है।
हाईवे पर गंगोरी क्षेत्र में लगे महाशिवरात्रि मेले के बाद समीपवर्ती चोपडा़ गांव के कुछ दोस्त पैदल गांव की ओर लौट रहे थे आरोप है की सुयालबाडी़ बाजार से आगे ढोकाने को जाने वाली रोड के समीप पहुंचे ही थे की डोबा(अल्मोडा़) गांव के कुछ युवको उन्हे गाली गलौच पर उतारु हो गए।विरोध करने पर चोपडा़ निवासी युवक के साथ कहासुनी हो गई। बात बडी़ तो युवको ने चोपडा़ गांव निवासी युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी। हाईवे पर हुई मारपीट से हड़कंप मच गया। आवाजाही कर रहे यात्री भी रुक गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षो को शांत कराया।फटकार भी लगाई तब जाकर बामुश्किल मामला शांत हुआ। क्षेत्रवासियों ने हाईवे पर लगातार बढ़ रही अराजकता पर अंकुश लगाए जाने की मांग उठाई है।