= रामपुर रोड स्थित आईटीआई के खेल मैदान में हुआ स्वर्गीय भावेश गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल
= तमाम खेल प्रेमियों ने उठाया रोमांचक मुकाबले का लुफ्त
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
स्वर्गीय भावेश गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच बराबरी पर छूटने के बाद पेनाल्टी शूट आउट से फैसला हुआ। शिवा स्पोर्ट्स ने विपक्षी टीम को 2-1 से मात दी। विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व नगद धनराशि प्रदान की गई।
हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित आईटीआई खेल मैदान में स्वर्गीय भावेश गुप्ता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मुकाबला शिवा स्पोर्ट्स व पाल कॉलेज के मध्य खेला गया। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निर्णय निकाला गया जिसमें शिवा स्पोर्ट्स ने पाल कॉलेज को 2-1 के अंतर से करारी शिकस्त दी। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्य अतिथि मुकेश बिष्ट ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। अंपायर की भूमिका ललित पाठक वह गिरीश दुर्गापाल ने निभाई। शरद अग्रवाल, विशाल नेगी, अनुपम गुप्ता, धीरज वर्मा, त्रिलोक राठौर,राजू,पवन समेत तमाम खेल प्रेमियों ने मैच का लुफ्त उठाया।