= गांव में स्थित एक दुकान में भी लगाई सेंध
= चोरो की घुसपैठ से लोग सख्ते में
= घटना के खुलासे की उठाई मांग
(((हरीश कुमार/पंकज भट्ट/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))
रामगढ़ ब्लॉक के धूरा गांव में चोरों ने सस्ता गल्ला विक्रेता का घर तथा गांव में स्थित एक दुकान खंगाल डाली। चोर लेपटॉप, सरकारी अभिलेख तथा एक दुकान से करीब पांच हजार रुपये का सामान पर हाथ साफ कर डाला।गांव में हुई वारदात से ग्रामीण सख्ते में है। लोगो ने मामले के खुलासे की मांग उठाई है।
नगरीय क्षेत्रो के साथ अब चोरो ने गांवो में भी दस्तक दे दी है।बीती रात चोरो ने रामगढ़ ब्लॉक के धूरा क्षेत्र में सस्ता गल्ला विक्रेता किसन चंद्र के घर पर धावा बोल दिया। घर में रखा लेपटॉप चुरा ले गए। बाद में गांव में स्थित हेम चंद्र की दुकान को निशाना बनाया। दुकान से करीब पांच हजार रुपये का सामान पर हाथ साफ कर लिया। सुबह लोगो को घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को भी दी है।स्थानीय लोगो ने घटना का जल्द खुलासा किए जाने की मांग उठाई है।