= गांव में जुलूस निकाल जताया रोष
= बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति

(((दलिप नेगी/भरत बोहरा/मनोज पडलिया/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

गांवो में बिक रही अवैध शराब को लेकर आखिरकार महिलाओं का सब्र जवाब दे गया। घंघरेठी गांव में नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया कि छोटे-छोटे बच्चे तक नशे की जद में आ रहे हैं। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी है। ब्लाक मुख्यालय के समीपवर्ती गांव की महिलाओं का अवैध शराब बिर्कि को लेकर पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गांव में नारेबाजी कर रोष जताया। कहा की शराबियों के आतंक से गांव का माहौल खराब होता जा रहा है। छोटे-छोटे नौनिहाल तक नशे की जद में आ रहे हैं जिससे भविष्य बर्बाद होता जा रहा है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। शराब माफिया धड़ल्ले से गांवों में शराब बिक्री कर रहे हैं। गांव का माहौल अशांत हो चुका है। बाद में बैठक कर अगली रणनीति पर विचार-विमर्श भी किया गया। सत्तर वर्षीय बुजुर्ग भागीरथी देवी ने शराब बिक्री पर नाराजगी जताई। कहा कि रोजगार देने के उलट नशे की ओर धकेला जा रहा है जो ठीक नहीं है। गांव की सावित्री देवी, रेखा देवी, बबली देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी, राधा, आनंदी, कमला देवी आदि ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द शराब बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।