= मृतक के भाई ने लगाया आरोप जांच की मांग
= अंत्येष्टि के बाद फरार युवक के खिलाफ तहरीर की तैयारी
= स्टेट हाईवे पर मिली पर्यावरण मित्र की मौत का मामला
(((ब्यूरो चीफ विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर पर्यावरण मित्र की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के बड़े भाई ने फरार युवक पर अपने भाई के साथ लूटपाट करने के बाद हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल स्वजन मृतक की अंत्येष्टि के बाद फरार युवक के खिलाफ तहरीर की तैयारी में है। वही स्टेट हाईवे पर हुई वारदात से आसपास के गांवों के लोग भी सख्ते में हैं।
द्वाराहाट स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पर्यावरण मित्र के रुप में तैनात अर्जुन( 35 पुत्र ) पुत्र शिवचरण का शव हाईवे पर बमस्यू क्षेत्र में बरामद हुआ था। पहचान पत्र के आधार पर स्वजनो को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई नरेश कुमार ने अपने छोटे भाई के रूप में मृतक की शिनाख्त की। घटनास्थल के समीप ही मृतक की बैंक की पासबुक भी बरामद हुई। मृतक के भाई नरेश ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है वह द्वाराहाट में होटल में काम करने वाले सागर नाम के युवक के साथ मुरादाबाद स्थित अपने ससुराल को रवाना हुआ था। आरोप लगाया कि उसके भाई के पास सात हजार रुपये थे जो मौके पर बरामद नहीं हुए वहीं मृतक ने अपनी पत्नी को बताया था कि वह तीस हजार रुपये की व्यवस्था करके भी ला रहा है नरेश ने अपने भाई के साथ लूटपाट के बाद उसे मौत के घाट उतारने का अंदेशा जताया है। द्वाराहाट स्थित विभानडेश्वर घाट में अंत्येष्टि के बाद फरार युवक के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। मृतक के चार बच्चे हैं सूचना के बाद पत्नी व बच्चे भी द्वाराहाट पहुंच चुके हैं। फरार आरोपी युवक का अभी भी कुछ पता नहीं चल सका है। स्टेट हाईवे पर हुई वारदात से गांव के लोग भी सख्ते में हैं लोगों ने तत्काल घटना की के खुलासे की मांग उठाई है।