= बदहाल रिची भुजान मोटर मार्ग पर विभाग का कारनामा
= मिट्टी से दुघर्टना का खतरा हुआ दोगुना
= क्षेत्रवासियों में नाराजगी, डामरीकरण की मांग

(((सुनील मेहरा/हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

तमाम गांवो को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर गड्डो में डामरीकरण की जगह मिट्टी भर दी गई है। जगह जगह मिट्टी बिछा दिए जाने से दुघर्टना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। नाराज क्षेत्रवासियों ने संबधित विभाग की कार्यशैली पर रोष जताया है। मोटर मार्ग पर डामरीकरण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा से तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मोटर मार्ग विभागीय काहिली का दंश झेल रहा है। मोटर मार्ग पर जगह जगह गड्डे होने से खतरा बना हुआ था लोगो ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई तो विभाग ने मोटर मार्ग पर गड्डो को डामरीकरण के बजाय मिट्टी से पाट इतिश्री कर ली जिससे दुघर्टना का जोखिम दोगुना हो चुका है। मोटर मार्ग से कमान, चापड़,टूनाकोट, मंडलकोट, रिची,नौघर समेत तमाम गांवो के सैकडो़ वासिंदे आवाजाही करते है। किसान भी इसी मार्ग से उपज को बडी़ मंडी तक भेजते है।गरमपानी तथा भुजान क्षेत्र में स्थित विद्यालयो में भी नौनीहाल इसी मार्ग से विद्यालय पहुचते है पर मार्ग की दुदर्शा से आवाजाही जोखिम भरी हो चुकी है। मिट्टी भरने से बाईक सवारो के रपटने का खतरा भी बढ़ गया है पर विभाग को कोई लेना देना नही है।विभागीय लापरवाही से क्षेत्र के लोगो में गहरा रोष है।आरोप लगाया है की महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की सुध ही नही ली जा रही जबकि मार्ग पर करोडो़ रुपया खर्च किया जा चुका है बावजूद मोटर मार्ग बदहाल है।स्थानीय सुनील मेहरा,दीवान सिंह,दलिप सिंह,विजय सिंह आदि ने मोटर मार्ग पर हो चुके गड्डो में डामरीकरण की मांग उठाई है।दो टूक चेताया है की उपेक्षा बर्दाश्त नही की जाऐगी।