= शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र का मामला
= ससुरालियों पर गालीगलौज व मारपीट का भी आरोप
= पुलिस ने किया मामला दर्ज,जांच शुरु

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

विवाहिता को बाइक के लिए प्रताड़ित किया और पति ने तलाक, तलाक, तलाक कहकर पत्नी को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा ली है।
शहर के लाइन नंबर सात निवासी युवती की शादी 14 मई 2021 को ताज मस्जिद नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी युवक से हुई । युवती के अनुसार शादी में मिले उपहार से ससुराली खुश नहीं थे। मायके से बाइक लेकर आने को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पति, सुसर, सास, ननद,और देवर तलाक देने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद पति ने पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। बीती 23 फरवरी पति घर आया और खाने में कमियां निकाल कर गाली-गलौच करने लगा। तभी सास-सुसर पति से तलाक देने को कहने लगे और कहा कि वह उसकी शादी कहीं और करा देंगे। इसके बाद पति ने तीन बार तलाक- तलाक- तलाक कह दिया और धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने युवती की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।