पुलिस प्रशासन की व्यस्तता का फायदा उठा रहे शराब तस्कर
आबकारी विभाग ने मुंह मोड़ा
तस्करी पर रोक ना लगाई जाने पर आंदोलन का ऐलान
गरमपानी डेस्क : पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रयण के खात्मे को मुस्तैदी से जीरो ग्राउंड पर डटा हुआ है ऐसे में शराब तस्कर खूब फायदा उठा रहे हैं। धड़ल्ले से गांव-गांव अवैध शराब पहुंचाई जा रही है जिससे गांव का माहौल बिगड़ने का खतरा बना हुआ है।
कोविड गाइडलाइन के तहत शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद गांवों में धड़ल्ले से खूब शराब बिक्री हो रही है। बेतालघाट व ताडी़खेत ब्लॉक से सटे तमाम गांवों में अवैध शराब बिक्री जोरों पर है। शराब तस्करों को पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रह गया वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग आंखें मूंदे बैठा है। गांवों में धड़ल्ले से शराब बिक्री की जा रही है दोनों ब्लॉकों से सटे मंडलकोट, टूनाकोट, हिडा़म, बलियाली, जालीखान, लछीना, मनारी, पातली, बजोल, बजीना आदि तमाम सुदूरवर्ती गांवों में भी धड़ल्ले से शराब बिक्री जोरों पर है। कोरोना संकट की रोकथाम को पुलिस प्रशासन कि व्यस्तता का शराब तस्कर खूब फायदा उठा रहे हैं। आबकारी विभाग आंखें मूंदे बैठा है। गांव की महिलाएं कई बार शराब बिक्री के प्रतिबंध को आवाज उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। तमाम गांवों के की महिलाओं का कहना है कि यदि तत्काल शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई तो मजबूरन गांवों में आंदोलन शुरू किया जाएगा।