= 32 छात्र तथा 14 छात्राएं कर रही प्रतिभाग
= तमाम बिंदुओं पर दिया जाऐगा प्रशिक्षण
= गांवो में निकाली जाऐगी जागरुकता रैली
(((भीम बिष्ट/हरीश चंद्र/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
विद्यार्थियों में देशभक्ति व समाज सेवा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एनएसएस इकाई रातीघाट के तत्वावधान में समीपवर्ती घूना गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सप्ताह भर का विशेष शिविर शुरु हो गया। शिविर में 32 छात्राएं तथा 14 छात्राएं हिस्सा ले रही है।
बेतालघाट ब्लॉक के जस्या घूना गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रातीघाट के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी तथा पूर्व ग्राम प्रधान रतन सिंह रौतेला ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश रावत की अगुवाई में शुरु हुए शिविर में 32 छात्रो तथा 14 छात्राओ का दल शामिल है। कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार सात दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों में लोगो की मदद, आपदा से पहले व बाद की तैयारियों के साथ ही अनुशासन व देश सेवा तथा देशभक्ति की ललक जगाई जाऐगी। आसपास के गांवो में जागरुकता रैली के माध्यम से साफ सफाई तथा कोविड गाइड लाइन के नियमों की जानकारी भी दी जाऐगी। प्रधानाचार्य एसके त्रिवेदी ने कहा की एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के जीवन में मिल का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से शिविर का पूरे मनोयोग से लाभ उठाने का आह्वान भी किया इस दौरान कार्यक्रम सहयोगी बीएस रावत, प्रवक्ता सुरेश पाल, धाराबल्लभ,घनानंद पांडे,गणेश पांडे, कमलेश उप्रेती, सुरेश चंद्र, भगवत रावत आदि मौजूद रहे।