= कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाने वालों की इकठ्ठा की जाएगी जानकारी
= संक्रमण की रोकथाम को भी चलाया जाएगा अभियान

(((विरेंद्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

कोरोना के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कोरोना टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज का टीका लगाने वालों का ब्यौरा इकट्ठा करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेतालघाट ब्लॉक की करीब 85 आशा कार्यकर्ता करीब 75 ग्राम पंचायतों में डाटा एकत्र कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौपेंगी जहां से रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी जाएगी।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अभियान शुरू कर दिए है इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आशा कार्यकर्ता गांवो में घर-घर जाकर कोरोना की पहली व दूसरी डोज लगाने वालों का डाटा एकत्र करेंगी। गांव में जिन लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज नहीं लग पाई है उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाएगा वहीं टीकाकरण कराने वालों का नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ ही अन्य सूचना एकत्र की जाऐगा वहीं गावो में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूकता अभियान भी चलेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार ओमिक्रोन की दस्तक के साथ ही विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। बेतालघाट ब्लॉक की करीब 85 आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत में सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज लगाने के साथ ही डाटा एकत्र करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। दूसरे क्षेत्रों से गांवों में प्रवेश करने वालों पर भी निगरानी रखी जाएगी आशा कार्यकर्ता रिपोर्ट प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सौपेंगी जहां से रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को भेजी जाएगी।